9999988887

सरकारी शिक्षक के सूने मकान से दिनदहाड़े लाखों के जेवरात चोरी

Admin June 26, 2022

किशनगढ़बास में 22 दिन के अंदर चोरी की तीसरी वारदात से लोगों में भारी आक्रोश
भास्कर न्यूज| किशनगढ़बास

शहर की संस्कार कॉलोनी वार्ड 6 में एक शिक्षक के सूने मकान से चोर दिनदहाड़े करीब 3 लाख रुपए के सोने व चांदी के जेवरात पार कर ले गए। शहर में 22 दिन के अंदर दिनदहाड़े सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी की यह तीसरी वारदात हुई है। चोर अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। शहर में लगातार हुई चोरी की वारदात से लोगों में आक्रोश है।

वार्ड 6 की संस्कार कॉलोनी निवासी शिक्षक शशिशंकर ने बताया कि वह भगतसिंह यादव के मकान में किराए पर रह रहा है एवं उसकी ड्यूटी किशनगढ़बास तहसील के गांव बेड़ा का बास के राजकीय स्कूल में है। वह शुक्रवार को ड्यूटी पर गया था, उसकी प|ी दोपहर करीब 1 बजे अन्य किराए के मकान की तलाश में गई हुई थी तथा बच्चे स्कूल गए थे। दोपहर करीब 2.50 बजे जब उसकी प|ी घर पर पहुंची तो मकान के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था एवं कमरे का दरवाजा खुला था और सामान बिखरा हुआ था। उसकी प|ी ने फोन कर शशिशंकर को घर पर बुलाया। बैड का लॉकर टूटा हुआ था जिसमें से सोने की झुमकी के दो सैट, एक सैट टॉप्स, दो अंगूठी, एक चैन व चांदी की 2 अंगूठी, 3 जोड़ी पायजेब, 5 जोड़ी चुटकी, 2 जोड़ी चुटकन, बच्चों के हथकड़े सहित अन्य चांदी का सामान गायब था। शिक्षक शशि शंकर ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची एवं घटना की जानकारी ली।

शिक्षक व व्यापारी के घर को भी बना चुके हैं निशाना
शहर में शुक्रवार को चोरी की वारदात से पूर्व चोर 2 फरवरी को दिनदहाड़े वार्ड 3 निवासी शिक्षक भगवान सहाय बैरवा के घर का ताला तोड़कर 25 हजार की नकदी व 4 लाख रुपए के जेवरात पार कर गए एवं 6 फरवरी को वार्ड 12 निवासी किराना व्यापारी दिलीप चंद पंजाबी के यहां से दिन दहाड़े 125 ग्राम सोने के जेवरात व 4 लाख नकदी पार कर गए थे।

किशनगढ़बास. चोरी की घटना के बाद मौका मुआयना करता पुलिसकर्मी।

तेलंगाना के व्यापारी से लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार
गोविंदगढ़| कस्बे में पिछले साल नवंबर में ओएलएक्स पर विज्ञापन देकर तेलंगाना के व्यापारी से हुई लूट का खुलासा हो गया है। इस संबंध में पुलिस ने दो युवाओं को गिरफ्तार भी कर लिया है। थाना प्रभारी धारा सिंह ने बताया कि करीब 1.80 लाख रुपए की इस लूट को जिन दो युवाओं ने अंजाम दिया था, उनमें भरतपुर जिले की नगर तहसील के गांव दुंदावल निवासी 19 वर्षीय रिजवान और जुरहरा के अहलवाड़ी गांव निवासी 21 वर्षीय मोहब्बत पुत्र महलू हैं। इन्होंने एक विज्ञापन के जरिए तेलंगाना के 2 व्यापारियों को अपने जाल में फंसाया था। पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि उन्हें इस काम के बदले में केवल 25 हजार रुपए ही मिले थे। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Share This